[ad_1]
दुकान पर जांच करती टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नेशनल सिल्क एक्सपो के नाम से चल रही नकली प्रदर्शनी में सिल्क के नाम पर सिंथेटिक कपड़े की साड़ियां बेची जा रही थीं। मामूली कीमत की इन साड़ियों के 40-50 हजार रुपये तक वसूले जा रहे थे। सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने शनिवार को यहां छापा मारकर दो स्टॉलों हसन सिल्क साड़ीज व परफेक्ट हैंडलूम का माल जब्त किया।
आईजीपी में रेशम निदेशालय का सिल्क एक्सपो चल रहा है। इसमें देशभर से आए कारीगरों ने 50 से ज्यादा स्टॉल लगाए हैं। वहीं, प्रतिष्ठान की आर्ट गैलरी में नेशनल सिल्क एक्सपो नाम से नकली एक्सपो भी लगा हुआ है।
[ad_2]
Source link