[ad_1]
Social Media Viral Video: एक समय था, जब मिस्र घूमने जाने वाले टूरिस्ट पिरामिड के ऊंचाईयों का आनंद लिए बिना वापस नहीं लौटते थे. यह बीते दिनों की बात हो गई है. अब अगर पिरामिड पर चढ़ते हुए पकड़े जाते हैं तो न केवल आपको हर्जाना भरना होगा बल्कि आपको जेल का भी सैर करना पड़ सकता है. 51.5 डिग्री पर झुके दुनिया के आठ अजूबों में शामिल पिरामिड पर चढ़ाई उतनी कठिन तो नहीं मानी जाती है लेकिन, इस पर से उतरना काफी कठिन माना जाता है. आपकी एक गलती और आप इतिहास हो जाएंगे. लेकिन, हम यहां इसका इतना चर्चा क्यों कर रहे हैं. इसकी कहानी सबको मालूम है. हम सोशल मीडिया की वायरल तस्वीर की चर्चा कर रहे हैं. जी हां… अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पिरामिड के ऊंचाईयों पर अराम फरमा रहा है. यह कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ता है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को पैराग्लाइर एलेक्स लैंग ने कैप्चर किया है. दरअसल, यह राग्लाइर एलेक्स पिरामिड के क्षेत्रों का आसमान से आनंद ले रहे थे. तभी उनकी नजर पिरामिड की टॉप पर पड़ी. देखा कि एक कुत्ता पिरामिड पर काफी रिलैक्स होकर आराम फरमा रहा है. इस दृश्य ने सबको हैरान कर दिया. आखिर यह कुत्ता 450 फीट ऊंचाई वाले गीज़ा के पिरामिड पर कैसे चढ़ गया. हैरान करने वाले वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, देखते ही देखते यह वायरल होने लगा. लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है. इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम की आईडी से सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपलोड किया गया है.
Nothing special too see, just a dog that climbed all the way up the Great Pyramid of Giza
[ marshallmosher]pic.twitter.com/HWKw8FjnUY
— Massimo (@Rainmaker1973) October 15, 2024
[ad_2]
Source link