[ad_1]
झारखंड के चतरा में मछली पकड़ने गए दादा-पोती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह दोनों मयूरहंड के अंजनवा जलाशय (डैम) में गए थे। मृतकों में महेशा गांव निवासी 54 वर्षीय कल्लू भुइयां और 11 वर्षीय चंचला कुमारी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।
डैम में गए थे मछली पकड़ने
ग्रामीणों के मुताबिक, अंजनवा जलाशय से एक नहर जुड़ी हुई है। जलाशय से नहर में पानी निकालने के लिए एक सुरंग बनाई गई है, जिसमें एक गेट भी लगा हुआ है। कल्लू अपनी पोती चंचला के साथ रोज की तरह जाल लेकर सुबह करीब 10 बजे मछली पकड़ने जलाशय पहुंचे। इसके बाद सुरंग के अंदर घुस गए।
सुरंग से निकली दोनों की लाश
सुरंग में जाने के काफी देर तक वे दोनों बाहर नहीं निकले।। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी बीच नहर में कल्लू द्वारा लाया गया जाल बाहर आ गया। अनहोनी की आशंका होते ही वहां मौजूद लोग सुरंग के अंदर गए और दादा-पोती को बाहर निकाला। दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़िए: गुमला में सड़क हादसे में तीन की मौत
गुमला-पालकोट मुख्यमार्ग पर टैंसेरा स्कूल के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त पोढाटोली निवासी शनिचर चीक बड़ाईक, उसकी पत्नी रोहिता देवी और बहन सालो देवी के रूप में की गयी। हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने जाम हटाते हुए शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
[ad_2]
Source link