{“_id”:”671d2ac8213b837c4d0704f4″,”slug”:”ats-started-investigation-into-case-of-causing-accident-by-placing-large-wooden-on-railway-track-in-malihabad-2024-10-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक इंजन पर फंसी पेड़ की डाल; यूं नाकाम हुई डिरेल करने की साजिश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मलिहाबाद क्षेत्र में बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रैक पर रफ्तार से दौड़ रही थी। अचानक इंजन पर पेड़ की डाल फंस गई। आगे पढ़ें और जानें किस तरह समझदारी से ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम हुई?
ट्रेन। (सांकेतिक) – फोटो : स्रोत: विभाग
विस्तार
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की बड़ी डाल रख कर हादसे को अंजाम देने का प्रयास किया गया। मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आरपीएफ ने गश्ती बढ़ा दी है। ट्रैक के निरीक्षण के लिए रेलकर्मियों की भी मुस्तैदी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, मलिहाबाद में ट्रैक पर पेड़ से काटकर डाल रख दी गई थी। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस जब रूट से गुजर रही थी, तो इंजन में डाल फंस गई। गनीमत रही कि हादसा बच गया। मामले में रेलवे इंजीनियर की ओर से मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल भी अपने स्तर से जांच करवा रहा है।