[ad_1]
हिसार जिले के गांव कालीरावण निवासी एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए है। पीड़िता की शिकायत पर अग्रोहा थाना पुलिस ने पति सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
.
पुलिस को दी शिकायत में गांव कालीरावण निवासी मंजू ने बताया कि उनकी शादी दिनांक 25 जून 2020 को संजय पुत्र साधुराम निवासी गांव देवीगढ़ पुनिया तहसील बरवाला के साथ हुई थी। शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक खर्च कर काफी दान दहेज दिया था। जिसमें एक सोने का कड़ा, 5 सोने की अंगूठी, सोने के एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी पेंडल, चांदी के जेवर और घर का सामान दिया था।
3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति संजय, ससुर साधुराम, सास रामकली बहुत ही लालची किस्म के लोग हैं, और शादी के दिन से ही कम दहेज लाने का ताना देते थे। तुमने शादी में कुछ नहीं दिया। जबकि हमें गाड़ी, बाइक और एक लाख रुपए नगद की उम्मीद थी। आरोपी दहेज के लिए मारपीट करने लगे और मुझे भूखी प्यासी रखने लगे। बार-बार ऐसा करने पर मैंने अपनी माता-पिता को बताया माता-पिता और रिश्तेदारों ने इनको बार-बार समझाया और अच्छी तरह घर बसाने को कहा। परंतु ससुराल पक्ष पर इनका कोई असर नहीं हुआ।
इनके कारण मेरे पिताजी तनाव में आ गए और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने से मृत्यु हो गई। बार-बार पंचायत को बेइज्जत करने लगे और दहेज की मांग करते रहे। मुझे घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने मंजू की शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link