[ad_1]
तोशाम में पटाखे की एक दुकान में निरीक्षण करते अधिकारी
हरियाणा में भिवानी के तोशाम में शनिवार को नायब तहसीलदार संजय शर्मा की नेतृत्व में में फायर ब्रिगेड, जीएसटी और पुलिस विभाग टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पटाखों के गोदाम व दुकानों पर छापेमारी की। जिससे पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।
.
नायब तहसीलदार संजय शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाटू श्याम गोदाम पर ग्रीन पटाखे पाए गए हैं। भिवानी के उप मंडल तोशाम एडीएम डा. अशवीर सिंह नैन ने कहा कि प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उप मंडल में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में पर्यावरण के लिए घातक बेरियम साल्ट वाले पटाखे बेचने व प्रयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
नायब तहसीलदार संजय शर्मा टीम के साथ पटाखों के गोदाम और दुकानों पर निरीक्षण करते हुए
एसडीएम डा. अशवीर सिंह नैन ने बताया कि डीसी महावीर कौशिक के दिशा-निर्देश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए उप मंडल में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 संपठित वायु बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 का उल्लंघन पाए जाने पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
त्योहारों पर केवल लाइसेंस लेकर हरित पटाखे (ग्रीन पटाखे) बेचने व प्रयोग करने की अनुमति होगी।
[ad_2]
Source link