[ad_1]
किसान से लूट की वारदात के बाद मौके पर जमा लोग
हरियाणा में घरौंडा के रायपुर जाटान रोड पर पावर हाउस के नजदीक दिन दिहाड़े दो बुलेट सवार नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग किसान पर हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी बुजुर्ग को घायल कर 25 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग अपनी धान की पैमेंट
.
मुनक निवासी किसान सरदार गुरदीप सिंह (60 वर्ष) ने बताया कि वह आज घरौंडा की मंडी से अपनी धान की 75 हजार रुपए की पैमेंट लेकर चला था। 50 हजार रुपए की गड्डी पजामे की जेब में थी और 25 हजार पर्स में थे। पीड़ित ने बताया कि वे अपनी स्कूटर पर घरौंडा से अपने गांव जा रहे थे, तभी घरौंडा की तरफ से बुलेट बाइक पर युवक आए और आगे निकल गए। न तो पीछे कोई ट्रैफिक था और न ही आगे कोई ट्रैफिक था। जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया।
लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
स्कूटी को मारा पैर, बिगड़ गया संतुलन
पीड़ित ने बताया कि तभी युवकों ने आगे जाकर मेरी स्कूटर को पैर मार दिया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे सड़क पर जा गिरा और स्कूटी खेत में गिरी। युवक किसान के नजदीक आए और किसी हथियार से हमला किया और मारपीट शुरू कर दी। किसान ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने मुझे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। मुझे कुछ ज्यादा होश नहीं रहा। आरोपियों ने मेरा पर्स निकाला और 25 हजार रुपए निकालकर पर्स फिर से जेब में रख दिया। पर्स में सिर्फ 50 रुपए ही छोड़े। सामने से ही एक किसान अपनी ट्राली लेकर आ रहा था, आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्राली आती दिखी तो वे मौके से फरार हो गए। अगर ट्रैक्टर आता दिखाई नहीं देता तो आरोपी उससे सबकुछ छीनकर ले जाते। आरोपी घरौंडा की तरफ भाग गए हैं।
मौके पर पड़ी किसान की स्कूटी
पीड़ित किसान जानकारी देते हुए
प्रत्यक्षदर्शी बोले-बुलेट पर पटाखे फोड़ रहे थे युवक
एक प्रत्यक्षदर्शी करनैल सिंह ने बताया कि बुलेट बाइक पर दो युवक पटाखे फोड़ते हुए उसके नजदीक से भी निकले थे। मैं भी उनसे बचा था, उन दोनों ने मुंह बांधा हुआ था। तभी मुझे पीड़ित बुजुर्ग ने रोका और अपनी आप बीती बताई। आरोपियों द्वारा पहले कहीं न कहीं रैकी की गई थी और वारदात को अंजाम दिया।
ईआरवी इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि रायपुर जाटान रोड पर पावर हाउस के नजदीक किसान से बुलेट सवारों ने लूटपाट की है। 25 हजार रुपए लेकर आरोपी भागे हैं। डीएसपी घरौंडा और थाना प्रभारी को मामले की सूचना दे दी गई है। शिकायत के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link