[ad_1]
जयपुर के मुहाना थाना इलाके में हुई सवा करोड़ की डकैती को पुलिस ने 72 घंटे में खोल दिया। वारदात में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। डकैती की इस वारदात को दो राज्यों के बदमाशों ने मिल कर रची थी। वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ
.
डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया 23 अक्टूबर को रात साढे 9 बजे पंचायत भवन के पास मोहनपुरा रोड पर हुई डकैती के मामले में वारदात में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। 7-8 बदमाशों ने रामकरण प्रजापत की गाडी को रूकवा कर सरिये आदी से हमला कर सोने, चांदी के जेवरात लूट कर ले गए थे। लूटे गये बैग में 1.200 किलो सोना तथा 18 किलो चांदी थी जिस की कीमत करीब 1.25 करोड है। घटना की गंभीरता को देखते हुये सीएसटी, डीएसटी, थाना की टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सैकडों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। परिवादी की दुकान व आने जाने के रास्तों पर पूछताछ की गई। वारदात के तरीके व रूट के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की। जिस से पता चला की वारदात में आसपास के गांव के युवक शामिल है। जिस के बाद पुलिस ने घटना स्थल के पास के गाँव मुहाना तथा पीपला के रहने वाले अंकित मीणा को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिस से मामले का खुलासा हुआ। सीएसटी की सूचना पर अपराधी रोहित सैनी उर्फ रिंकू, लोकेश सैनी व दीपक बलाई को गिरफ्तार किया।
जेवरात देख कर जल्द अमीर बनने का लालच आया और वारदात की
गिरफ्तार अंकित मीणा ,रोहित सैनी,दीपक बलाई ,लोकेश सैनी ने बताया कि वह ज्वैलर की दुकान के आसपास घूमा रहते थे। ज्वैलर हर दिन बड़े बैग में सोने-चांदी के जेवरात लाता और ले जाता था। जिस से उन्हें लगा की अगर इसे लूट लिया जाए तो वह जल्द ही अमीर बन जाएंगे। जिस के बाद बदमाशों ने यह लूट की वारदात की प्लानिंग की और समय मिलने पर वारदात को अंजाम दिया।इस वारदात में बदमाशों के कुछ साथी भी शामिल है जिन की तलाश की जा रही हैं।
पुलिस जांच के बाद इन की हुई गिरफ्तारी
रोहित सैनी उर्फ रिंकू (23) पुत्र झूथाराम सैनी निवासी पीपला भरतसिहं पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर
अंकित मीणा (20) पुत्र शिवचरण मीणा निवासी सराय पुलिस बामनवास जिला गंगापुर सीटी हाल निवासी निवासी कच्ची बस्ती पीपला मुहाना जिला जयपुर
दीपक बलाई (19)पुत्र रामजीलाल निवासी छान्देल पुलिस थाना चाकसू जिला जयपुर हाल निवासी कच्ची बस्ती पीपला भरतसिहं पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर
लोकेश सैनी (22)पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी छोटी झापदा पुलिस थाना लालसोट जिला दौसा हाल निवासी किरायेदार खटीको का मकान मुहाना पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर
[ad_2]
Source link