[ad_1]
नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती’ टूर 21 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक चलेगा. दूसरी ओर, कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट मुंबई में अगले साल 18-19 जनवरी को होगा. इन कॉन्सर्ट की टिकटें अवैध तरीके से बिक रही हैं. ग्रे मार्केट में एक टिकट की कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है. इन्फॉर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट के चलते पांच शहरों की 13 जगहों पर छापेमारी करके लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं. ईडी का दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में तलाशी अभियान जारी है.
ईडी की कार्रवाई का उद्देश्य टिकटों की अवैध बिक्री और इन स्कैम को सपोर्ट करने वाले फाइनेंशियल नेटवर्क की जांच करना और ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों से उपजे अपराध के बारे में पता लगाना है. ईडी ने तलाशी के दौरान कई अपराधियों की पहचान की, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये गलत कामों को अंजाम दे रहे थे.
चंद मिनटों में बिक गई थीं कॉन्सर्ट की टिकटें
आईएएनएस ने एक बयान के हवाले से बताया, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत जांच शुरू करते हुए शुक्रवार को कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और कथित घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जैसी आपत्तिजनक कॉन्टेंट जब्त किया. कॉन्सर्ट के आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर्स बुकमाईशो और जोमैटो लाइव ने दावा किया कि उनके प्लेटफॉर्म पर टिकट मिनटों में बिक गईं, जिससे टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग हुई.
फैंस को बेची गईं नकली टिकटें
टिकटों के तेजी से बिक जाने के बाद कई रिपोर्ट सामने आईं जिनसे लोगों के साथ हुई ठगी का पता चला. खरीदारों को या तो नकली टिकट बेची गईं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिकट बेचने के लिए ज्यादा कीमत वसूली गई. ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर के अलावा अलग-अलग राज्यों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कुछ व्यक्तियों ने ज्यादा डिमांड का फायदा उठाते हुए नकली टिकटें बहुत ज्यादा कीमतों पर बेचीं.
Tags: Diljit Dosanjh
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 19:37 IST
[ad_2]
Source link