[ad_1]
कोतवाली पुलिस ने की 11 शराबियों पर कार्रवाई
इन दिनों शहर में कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे माहौल बिगड़ रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और 11 शराबियों पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
.
शहर की शांति बनाए रखने के उद्देश्य से की गई कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे हैं। जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। साथ ही महिलाओं और बच्चों के आने-जाने में भी असुविधा हो रही है।
रात में की गई दबिश, 11 आरोपी पकड़े गए
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। शहर के विभिन्न स्थानों जैसे छिंदवाड़ा ब्रिज बाइपास, बारापत्थर शराब दुकान और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान में 11 लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
- आशीष पिता कोमलचंद चौरसिया – सुनारी मोहल्ला, सिवनी
- राजकुमार पिता रामनाथ यादव – परतापुर
- दुर्गा प्रसाद पिता हृदयलाल जंघेला – मंडला रोड, सिवनी
- सुनील पिता मुन्नाप्रसाद यादव – काली चौक, सिवनी
- प्रदीप पिता समली रजक – प्रेमनगर, सिवनी
- अब्दुल करीम पिता अब्दुल गफ्तार – जनता नगर
- रविन्द्र पिता चैतराम उईके – कटंगी नाका, सिवनी
- ओमप्रकाश पिता फागूलाल चंद्रवंशी – भोगटोला, कान्हीवाड़ा
- जागेश्वर पिता कृष्णा यादव – संघई थाना लखनवाड़ा
- राजकुमार पिता लालसिंह यादव – शहीद वार्ड, कटंगी नाका, सिवनी
- दीपक पिता रामसिंह सूर्यवंशी – राहीवाड़ा, थाना बण्डोल
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी, उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, अशोक बघेल, सहायक उप निरीक्षक दिनेश रघुवंशी, संजय यादव, प्रधान आरक्षक मनोज पाल, विशाल भांगरे, तिलकराम धुर्वे, आरक्षक नीतेश, प्रतीक और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link