राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा/सोनभद्र। चोपन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र कहा जाने वाला ग्राम पंचायत जुगैल में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव व ग्राम प्रधान जुगैल प्रतिनिधि दिनेश यादव ने किया बाल कीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन । आदिवासी क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने बहुत ही अच्छा खेलकूद का प्रदर्शन किया। बतातें चलें कि 100 मी व 50 मी की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय देवखर के बच्चों में प्रथम स्थान आरती,विमलेश ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान मंजू,प्रियंका,संजय ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बच्चों के लिए कंबड्डी प्रतियोगिता भी कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव ने बच्चों को इसी प्रकार से हर वर्ष प्रतियोगिता कराने को प्रेरित किया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। इसी क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण आदिवासी बच्चों को आगे बढ़ने का हर संभव मदद की जाएगी । यहाँ तक कि जिला से लेकर प्रदेश तक राष्ट्रीय स्तर तक आदिवासी बच्चों को प्रतियोगिता में आगे आने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की । इसी क्रम में नोडल शिक्षक आसय कुमार मिश्रा सहित सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में आए बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अध्यापक अध्याय प्रसाद,बलंदर सिंह,राजपति राधेश्याम,विनोद तिवारी कन्हैयालाल उपाध्याय,महेंद्र सिंह,सतीश यादव का योगदान रहा इस प्रतियोगिता में थाना प्रभारी जुगैल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में करवनिया,पिपरा,जुगैल,पचपेडिया,देवखर, स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।