[ad_1]
शेर को दुनिया का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. इसके चंगुल में एक बार कोई फंस गया, तो उसका जिंदा बचना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर शेरों के शिकार के कई वीडियोज वायरल होते हैं. इनमें से किसी वीडियो में शेर जिराफ का शिकार करता है, तो किसी में तेंदुए को मार डालता है. वहीं, शेर कई बार भैंसों को भी दबोचने से पीछे नहीं रहते. लेकिन भैंसों के साथ उनका अक्सर दिलचस्प मुकाबला होता है. आमतौर पर शेर भैंसों को अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन कई बार भैंसे भी शेरों को अपने सींग से मार डालती है. शेर और भैंस के बीच मुठभेड़ का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेरों ने भैंसों के झुंड़ में घुसकर एक को दबोच लिया. उसे बचाने दूसरी भैंस आई, तो शेरनी ने जोरदार चांटा लगा दिया. चांटा पड़ते ही बचाने आई भैंस फरार हो गई.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट लेटेस्ट साइटिंग्स (Latest Sightings) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंसों का झुंड सामने मौजूद है. ऐसे में आमतौर पर शेर इनका शिकार करने से बचते हैं. लेकिन शेरों की टोली ने हिम्मत जुटाई और भैंसों के झुंड पर टूट पड़े. शेर और शेरनी ने मिलकर एक भैंस के बच्चे को दबोच लिया. लेकिन तभी उसे बचाने के लिए दूसरी भैंस आ गई. शेरनी अपने शिकार को जबड़े में दबोचे हुए थी. ऐसे में भैंस को पास आते देख वो अपने पंजे से जोरदार तमाचा लगा देती है. इसके बाद बच्चे को बचाने आई भैंस वहां से तुरंत भाग जाती है. लेकिन शेर और शेरनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. थोड़ी ही देर में दो अन्य शेरनी और एक शेर आ जाते हैं.
[ad_2]
Source link