[ad_1]
इंदौर एयरपोर्ट पर रविवार से विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा।
इंदौर एयरपोर्ट पर रविवार से विंटर शेड्यूल लागू होगा। जिससे 12 से ज्यादा फ्लाइटों के समय में 20 मिनट तक का फेरबदल होगा। अब शारजाह की फ्लाइट 15 मिनट पहले रवाना होगी। कुछ फ्लाइट के दिन बदलेंगे। जबकि वाराणसी और सूरत के लिए दोनों फ्लाइट बंद हो जाएगी।
.
वहीं, चेत्रई, जयपुर और पुणे के लिए 4 नई फ्लाइट भी मिली हैं। इसके बाद इंदौर आने जाने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़कर 90 हो जाएगी। पुणे और चेन्नई के लिए फ्लाइट 28 अक्टूबर यानी सोमवार से शुरू होगी। इंदौर से जयपुर के लिए तीसरी, इंदौर से पुणे और चेत्रई के लिए दूसरी और इंदौर से दिल्ली के लिए आठवीं फ्लाइट है।
खास बात यह है कि इन चारों ही शहर के लिए फ्लाइट दिवाली के पहले शुरू हो जाएगी। जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
वाराणसी-सूरत के लिए सीधे उड़ानें नहीं विंटर शेड्यूल में इंदौर से वाराणसी और सूरत की उड़ानें बंद हो गई है। मार्च में काशी (वाराणसी) के लिए उड़ान शुरू हुई थी, जो 28 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। वहीं, सूरत से इंदौर का सीधा कनेक्शन भी विंटर शेड्यूल से कट जाएगा। यह उड़ान 27 अक्टूबर से बंद हो रही है। इन दोनों ही उड़ानों का संचालन इंडिगो एयरलाइंस कर रही थी।
शारजाह फ्लाइट का समय-दिन बदलेगा इंदौर से शारजाह की फ्लाइट 5 मिनट पहले रवाना होगी। वहीं, रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार की जगह अब शनिवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार को रवाना होगी।
इन शहरों से टूट चुका कनेक्शन विंटर शेड्यूल पर इंदौर से उड़ानें बंद होने पर ट्रेवल एजेंटों का कहना है कि वाराणसी और सूरत के अलावा कुछ और शहरों के लिए उड़ानें बंद होगी। इंडिगो इन दिनों विमानों की कमी से जूझ रही है। उसके ऑर्डर किए विमान अभी आए नहीं है। ऐसे में कंपनी अपने मौजूदा विमानों को फायदे वाले रूट में चलाएगी। इससे पहले इंदौर से राजकोट, बेलगावी, किशनगढ़, प्रयागराज, गोंदिया की सीधी उड़ाने भी बंद हो चुकी है।
रनवे विस्तार का काम फरवरी से होगा शुरू इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार का काम भी प्रस्तावित है। रिसर्फेसिंग काम फरवरी से शुरू होगा। एयरपोर्ट अथोरिटी ने रनवे की रिसर्फेसिंग का काम रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच करने का निर्णय लिया है। जिसके कारण इस समय इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। रनवे की रिसर्फेसिंग के दौरान रनवे और टैक्सी-वे पर डामर की नई लेयर बिछाई जाएगी। सूत्रों का कहना है कि यह काम एक साल तक चलेगा। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर भी कर दिए हैं।
इंदौर एयरपोर्ट 40 लाख यात्रियों का करेगा आंकड़ा पार
एयरपोर्ट अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2023 तक इंदौर एयरपोर्ट से 22 लाख 99 हजार 494 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं इस साल जनवरी 2024 से लेकर अगस्त 2024 तक 25 लाख 19 हजार 217 यात्री सफर कर चुके है। यानी पिछले साल के मुकाबले 2 लाख 19 हजार 723 ज्यादा यात्री ने सफर किया है। इन आंकड़ों ने इंदौर को एक बार फिर सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना दिया है।
इंदौर एयरपोर्ट से बढ़ते यात्रियों के आंकड़ों को देखते हुए इस सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर यात्रियों के बढ़ने का यहीं ट्रेंड रहा तो यहां के 87 साल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब यात्रियों का आंकड़ा 40 लाख को पार कर जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें-
इंदौर-दिल्ली के लिए इंदौर से नई उड़ान
इंदौर से दिल्ली के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस नई उड़ान शुरू करने जा रही है। फ्लाइट का संचालन 27 अक्टूबर से शुरू होगा। यह नॉनस्टॉप उड़ान होगी। कंपनी ने फ्लाइट की बुकिंग शुरू करने के साथ शेड्यूल भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से शारजाह और बैंगलरू के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही थी। पूरी खबर यहां पढ़िए…
[ad_2]
Source link