{“_id”:”671b992c2655a291e7026fc9″,”slug”:”police-freed-the-kidnapped-traders-of-badaun-in-hapur-2024-10-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: सिपाही ने बदमाशों संग मिलकर दो व्यापारियों को किया अगवा, मांगी फिरौती, पुलिस ने कराया मुक्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Budaun News: उझानी के दो व्यापारियों का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उन्हें हापुड़ में बंधक बनाकर रखा, फिर उनके परिजनों से फिरौती मांगी। पुलिस ने व्यापारियों को मुक्त कराया। एक बदमाश भी पकड़ा गया है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आलू बेचने का झांसा देकर बदायूं के उझानी क्षेत्र के दो व्यापारियों को अगवा कर लिया गया। हापुड़ में बदमाशों ने उन्हें दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। परिजनों को कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी तो घबराए परिजन पुलिस अफसरों से मिले। पुलिस ने दोनों व्यापारियों को मुक्त कराकर एक बदमाश को पकड़ लिया। अपहरण गिरोह में हापुड़ जिले में तैनात एक सिपाही का भी नाम सामने आया है।
आलू खरीदने गए थे व्यापारी
ओमप्रकाश पटेल कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौलिया और राजू सिंह रोशननगर के निवासी हैं। ओमप्रकाश के बेटे केतन पटेल के मुताबिक 20 अक्तूबर को रिश्तेदार अक्षय सिंह ने उनके पिता को कॉल कर बताया कि हापुड़ में अच्छी किस्म का आलू बिक रहा है, आकर खरीद लो। अगले दिन दोनों व्यापारी 90 हजार रुपये लेकर हापुड़ पहुंचे। हापुड़ पहुंचने पर अक्षय और उसके साथ मौजूद बदमाशों ने दोनों व्यापारियों को अपने पास बुलाकर बंधक बना लिया।