[ad_1]
लंगर में सिख समाज का विशेष योगदान, हर गुरुवार होगा आयोजन
बड़वानी के बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में गुरुवार रात 9 बजे से जरुरतमंदों और अन्य लोगों के लिए निशुल्क लंगर की फिर से शुरुआत की गई। लंगर में प्रसादी का वितरण किया गया, जिससे लोगों को अब हर गुरुवार एक समय का लंगर प्राप्त होगा। इस नई पहल की शुरुआत सिख स
.
जनसहयोग और समाज के लोगों की मदद से होगी लंगर की व्यवस्था
समाज के सदस्य दलजीत सिंह बंटी ने बताया कि समाज के सहयोग से कोरोना काल के पहले प्रत्येक गुरुवार को लंगर की शुरुआत की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब “दशमेश निष्काम लंगर सेवा समिति” ने गुरुवार 24 अक्टूबर से इसे पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। यह लंगर जनसहयोग और समाज के लोगों की मदद से संचालित होगा।
सिख समाज ने गुरुद्वारे में कीर्तन और सिमरन के बाद किया लंगर का आयोजन
दलजीत सिंह के जन्मदिन पर वितरित हुई पहली लंगर की प्रसादी
इसमें गुरुसिंह सभा और कमेटी की सहायता से भोजन का निर्माण और वितरण समाज के सदस्यों की ओर से किया जाएगा। इस लंगर में सभी लोग भाग ले सकते हैं। दलजीत सिंह ने यह भी बताया कि किसी के जन्मदिन या विशेष अवसर पर सहयोग राशि लेकर भोजन का निर्माण किया जाएगा।
लंगर का आयोजन हर गुरुवार रात 8:30 बजे से किया जाएगा। इससे पहले गुरुद्वारे में सिमरन और कीर्तन का आयोजन हुआ। लंगर की पहली प्रसादी, समाज के दलजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर, दाल, चावल, रोटी, सब्जी और खीर के रूप में वितरित की गई।
विशेष अवसरों पर सहयोग राशि लेकर होगा भोजन निर्माण
[ad_2]
Source link