[ad_1]
जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक जवाई बांध विश्राम गृह में हुई। जिसमें मौजूद अधिकारी और किसान समिति के पदाधिकारी।
सम्भागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक जवाई बांध विश्राम गृह में हुई । बैठक में सिंचाई और पेयजल के पानी वितरण पर चर्चा हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिंचाई के लिए 4400 MCFT पानी औ
.
बैठक में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, सम्भागीय आयुक्त डॉ सिंह ने सिंचाई के लिए वह पेयजल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की व्यक्त वर्ष पानी वितरण की जानकारी ली। साथ सिंचाई के लिए पीने के पानी के लिए मांग एवं उपलब्धता एवं सभी प्रकार के बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ हरफूल सिंह यादव ,पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने भी अपनी बात रखी। सेवा व संकल्प महासमिति के अध्यक्ष जबरसिंह राजपुरोहित ने जल वितरण के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए 3600 MCFT पानी की डिमांड की लेकिन 2723 MCFT पानी ही दिया गया।
बैठक में आहोर विधायक छगनसिंह, पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट, बाली एडीएम, शैलेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी, सुमेरपुर कालूराम कुम्हार, जल संसाधन विभाग के एसई एनआर रोत, जलदाय विभाग पाली के एसई मनीष माथुर एक्सईएन पीएचईडी कानसिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी सहित कई किसान प्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link