[ad_1]
लोहारू में ऋण वितरित करते हुए प्रबंधक।
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सोहांसडा के शाखा प्रबंधक रामजी लाल जांगिड़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11 समूहों को 20 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया है।
.
समाज को सशक्त कर सकती है महिलाएं
इसी कड़ी में बुधवार को सूरज महिला समूह ढाणी नत्थू का डेढ़ लाख का ऋण मंजूर किया गया। ब्लाक के खण्ड प्रबंधक सोमबीर शर्मा ने जानकारी दी, कि गरीब परिवारों को समूह से जोड़कर सशक्त करने का काम हो रहा है। जिसके तहत बैंक भी वित्तीय सहायता कर रहे हैं l बैंक प्रबंधक रामजी लाल जांगिड़ ने कहा कि समूह से जुड़ कर महिला अपने साथ-साथ समाज को भी सशक्त कर सकती हैं।
घर की आजीविका कैसे बढ़े
उन्होंने बैकिंग व डिजिटल लेन-देन की जानकारी विस्तार से दी और कहा कि महिलाओं की ओर से समूहों में अपनाए जा रहे पंचसूत्र से उनमें विश्वास बढ़ता है। उन्हें सोचना चाहिए कि समूह में जुड़ने के बाद उनके घर की आजीविका कैसे बढ़े, जो कि समूह बनाने का मूल उदेश्य है। इस अवसर पर बैंक अधिकारी, समूह सखी मीना शर्मा व समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
[ad_2]
Source link