[ad_1]
दुनियाभर में कई ऐसे लोग मौजूद रहे हैं, जिनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां बिल्कुल सटिक और सच होती रही हैं. इसमें सबसे प्रमुख बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस का नाम आता है. महामारी से लेकर अलग-अलग देशों के बीच जंग तक की भविष्यवाणी ये कर चुके हैं. इनके द्वारा किए गए कई प्रेडिक्शन बिल्कुल सही साबित हुए हैं. इंसानों के खात्मे से लेकर धरती की तबाही तक की भविष्यवाणियां भी लोग अक्सर करते रहे हैं. अब हाल ही में एक और भविष्यवाणी ने दहशत फैला दिया है, जिसमें 2050 तक इंसानों के सबसे बड़े दुश्मन के बारे में बताया गया है. इसकी वजह से लोग तड़प-तड़प कर मर सकते हैं. अगर ऐसा ही रहा तो धीरे-धीरे संपूर्ण विनाश भी संभव हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये भविष्यवाणी किसने की है? ऐसे में बता दें कि जेमिनी एआई (Gemini AI) ने यह खुलासा किया है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, टर्मिनेटर जैसी फिल्मों में मशीनों को इंसानों का सबसे बड़ा हत्यारा बताया जाता है. लेकिन जेमिनी एआई (Gemini AI) का अनुमान बिल्कुल अलग है. AI के मुताबिक, एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया 2050 में मानव जाति के सबसे बड़े हत्यारे बनने की अग्रणी दावेदार है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है? ऐसे में बता दें कि हम छोटी-मोटी बीमारियों में एंटीबायोटिक का प्रयोग करते हैं. ऐसे में AI प्रेडिक्शन के मुताबिक, हमारे शरीर के अंदर आने वाले समय में कुछ ऐसे सुपरबग्स बनेंगे, जो एंटीबायोटिक से खुद को बचाने में सक्षम होंगे. ये सभी एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोधी हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, यदि वर्तमान में एंटीबायोटिक खाने प्रवृत्ति जारी रहती है, तो भविष्य में उन संक्रमणों से होने वाली मौतों में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है, जिनका फिलहाल आसानी से उपचार किया जा सकता है. जेमिनी एआई के अनुसार, इसके अलावा भी कई चीजें इंसानों की जान के लिए खतरा हैं, जिसके संभावित दावेदारों में हृदय रोग, कैंसर, जलवायु परिवर्तन से संबंधित बीमारियां और न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग शामिल हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये अनुमान वर्तमान प्रवृत्तियों और भविष्य की चुनौतियों की समझ पर आधारित हैं. ऐसे में सही-सही भविष्यवाणी नहीं माना जा सकता है.
वैसे आपको बता दें कि इंसानों के हत्यारे के रुप में कई चीजें जिम्मेदार हैं. हाल फिलहाल की बात करें तो इसमें कोविड 19 सबसे प्रमुख रहा है. यह इंसानों की मौत का दूसरा कारण बन गया था. पिछले 20 सालों में इंसानों की मौत का दूसरा सबसे बड़ा जिम्मेदार बन गया था. मात्र 2 साल के इस दौर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं. लेकिन पहला कारण कुछ और ही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय मनुष्यों की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण इस्केमिक हृदय रोग है यानी हार्ट से जुड़ी परेशानियों के कारण सबसे ज्यादा लोग मरते हैं. लेकिन 2050 तक इंसानों के सबसे बड़े हत्यारे के नाम को लेकर AI की भविष्यवाणी ने चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, ये सिर्फ एक भविष्यवाणी है, जरूरी नहीं है कि ये सच हो.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 13:28 IST
[ad_2]
Source link