[ad_1]
सीसीटीवी में कैद हुई आरोपियों की तस्वीर
हरियाणा के हिसार में रेलवे स्टेशन के पास बुजुर्ग महिला को बहला फुसलाकर दो युवक सोने के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई है। महिला उकलाना से हिसार अपने बेटे के पास मिलने आई थी, वह स्टेशन से विजय
.
पुलिस को दी शिकायत में उकलाना मंडी निवासी निवासी विद्या देवी ने बताया कि मंगलवार को उकलाना से ट्रेन मे बैठकर अपने बेटे राकेश बंसल से विजय नगर में मिलने के लिए हिसार आ रही थी। सुबह करीब 10.30 बजे ट्रेन हिसार पहुंची और वह स्टेशन के बाहर B.D.मॉडल स्कूल के पास पहुंची तो वहां पर दो लड़के खड़े थे।
आरोपी ने महिला को बातों में उलझाया शिकायतकर्ता ने बताया कि एक लड़का उसके पास आया और हरिद्वार के आंखों के कैंप के बारे में बातचीत करने लगा कहा कि यहां हरिद्वार का आंखों का कैंप के बारे में जानकारी लेने के बहाने बातचीत शुरू कर दी। बातों – बातों में उन्होंने उसे बहला- फुसला लिया। इस दौरान एक और लड़का वहां आ गया। इस दौरान उसके कानों के टप्स, सोने की अंगूठी, 2 सोने के हाथों के कड़े, व एक पर्स जिसमें 11500 रुपए व आधार कार्ड, 2 चाबी गुच्छे निकाल ले गए।
विद्या देवी ने बताया कि वह एकदम बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश आया तो उसने बेटे राकेश के पास फोन किया।जिसके बाद बेटा मौके पर पहुंचा और सारी घटना उस बताई।फिलहाल एचटीएम थाना पुलिस ने धारा 303(2), 318(4) मामला दर्ज कर लिया है।
घटना सीसीटीवी में कैद बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर गहने निकालने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें दो युवक महिला के आसपास नजर आ रहे हैं, एक युवक बातों में महिला को उलझाता है। जिसके बाद वारदात का अंजाम दिया जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही
[ad_2]
Source link