[ad_1]
पुलिस व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मेडिकल स्टोर सील किया।
सिरसा जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी मुहिम के तहत सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार व ड्रग कंट्रोलर सुनील कुमार की संयुक्त टीम ने गांव भंभूर में स्थित गुरुनानक फार्मेसी स्टोर पर दबिश दी।
.
टीम ने स्टोर का रिकार्ड खंगाला, तो स्टोर से नशीली गोलियां बरामद हुई। जोकि अक्सर युवा नशा पूर्ति के लिए प्रयोग करते हैं। पुलिस व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान नशीली गोलियां मिलने तथा दवाइयों की खरीद फरोक के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
भंभूर निवासी गुरप्रीत सिंह भंभूर गांव में स्थित गुरुनानक फार्मेसी संचालक है, कुछ युवक मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेकर उन्हें नशा पूर्ति के लिए प्रयोग करते हैं। जिसकी सूचना पाकर सदर थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की।
पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने वालों की खोज लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
[ad_2]
Source link