[ad_1]
पाली में एक 32 साल के युवक का अधजला शव मिला। पुलिस ने बॉडी को मोर्चरी में रखवाया और मृतक की शिनाख्त के प्रयास करने में पुलिस जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी।
.
CO सुमेरपुर जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि नाना थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि नाना गांव के निकट नदी में एक अधजली बॉडी पड़ी है। सूचना पर नाना थानाप्रभारी रतन सिंह देवड़ा, व बेडा चौकी प्रभारी दौलत सिंह, हेड कांस्टेबल मांगीलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। बॉडी लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। मृतक की बॉडी से कुछ दूरी पर एक बाइक व चप्पल की जोड़ी भी पुलिस को मिली। एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर मिली बाइक नाना गांव निवासी 32 साल के कन्हैयालाल प्रजापत की है। ऐसे में पुलिस ने उसके परिजनों को मौके पर शिनाख्त के लिए बुलाया। जिन्होंने बाइक कन्हैयालाल की होना बताया कि लेकिन बॉडी पूरी तरह जली होने के कारण पहचान नहीं सके की यह बॉडी कन्हैयालाल की है या किसी अन्य की। वही मामले में पुलिस का कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने कन्हैयालाल द्वारा गुजरात जाने की बात कहते सूना था। ऐसे में पुलिस कन्हैयालाल की तलाश में भी जुटी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि बॉडी कन्हैयालाल की है या किसी अन्य व्यक्ति की। बॉडी की पास नाना गांव निवासी कन्हैयालाल की बाइक मिली। जो मजदूरी का काम करता है और उसकी पत्नी पिछले करीब डेढ़ साल से पीहर में है। CO बोले- हत्या की धारा में किया मामला दर्ज मामले में सुमेरपुर CO जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या होना ज्ञात हो रहा है। क्योंकि कोई व्यक्ति खुद को नहीं जा सकता। इसलिए हत्या की धारा में मामला दर्जकर जांच शुरू की है। बॉडी के पास नाना गांव निवासी कन्हैयालाल प्रजापत बाइक मिली। लेकिन बॉडी पूरी जली होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी की बॉडी कन्हैयालाल की है या और किसी व्यक्ति की। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कन्हैयालाल को गुजरात जाने की बात कहते हुए सूना है। ऐसे में फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि बॉडी किसकी है।
[ad_2]
Source link