[ad_1]
DDPO राजपाल चहल अधिकारियों से चर्चा करते हुए।
रोहतक जिले के सभी विकास खंड एवं पंचायत कार्यालयों में मंगलवार से सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विशेष तौर पर स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याएं सुनी गई।
.
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने अपने कार्यालय में पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा एक बार फिर से समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला में खंड स्तर पर रोहतक, कलानौर, महम, लाखनमाजरा व सांपला स्थित बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में नागरिक विशेष तौर पर स्वामित्व से जुड़ी समस्याएं रख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ये शिविर सुबह 9 बजे शुरू होंगे और 11 बजे तक चलेंगे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिविरों में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान तत्परता व समयबद्ध ढंग से करें।
[ad_2]
Source link