[ad_1]
झारखंड के हजारीबाग में एक शादीशुदा महिला मानसिक तनाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के पति ने इसे लेकर अपने एक पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाया है। पति ने बताया कि घर में घुस कर पड़ोसी पत्नी के साथ गलत हरकत कर रहा था। इसी दौरान बच्चों ने उसे देख लिया। यह विष्णुगढ़ के बढ़ई मोहल्ला की घटना है। महिला की पहचान नीतू देवी के रूप में हुई है।
पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसा
जानकारी के मुताबिक, नीतू देवी के पति अर्जुन विश्वकर्मा ने घटना को लेकर विष्णुगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला प्रमोद विश्वकर्मा उसकी पत्नी को एक साल से परेशान कर रहा था। वह बार-बार उसके साथ छेड़खानी करता था। 15 अक्टूबर के दिन वह घर पर नहीं थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस गया।
घर में घुस कर करने लगा गलत हरकत
पति ने अपनी शिकायत में बताया कि घर में घुसने के बाद आरोपी पड़ोसी पत्नी के साथ गलत हरकतें करने लगा। इस दौरान बच्चों ने उसे देख लिया। घर आने पर इस बात का जब पता चला तो प्रमोद से पूछताछ करने पर अपने भाई सुबोध विश्वकर्मा से साथ मिलकर मारपीट करने तथा जान मारने पर उतारू हो गया। इस मानसिक तनाव में आकर पत्नी ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़िए: विष्णुगढ़ के मजदूर की महाराष्ट्र में हादसे में मौत
वहीं एक दूसरे मामले में विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत फुसरो टोला निवासी नागेश्वर करमाली (36) पिता उत्तीमचंद्र करमाली की मौत महाराष्ट्र के अहमद नगर में एक सड़क हादसे में हो गई। वे वहां बीते एक वर्ष से एक क्रशर में पोकलेन ऑपरेटर का काम करते थे। बताया जाता है कि नागेश्वर करमाली शनिवार की शाम में काम निपटा कर अपने कमरे में लौटे थे। रात्रि करीब 10 बजे एक पिकअप वैन के धक्के से वे सड़क पर गिर पड़े। वहीं, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें रौंद दिया। इससे उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
उनका शव अहमदनगर में पड़ा है। परिजनों ने उचित मुआवजा और शव को गांव भेजने की मांग की है। प्रवासी समाजसेवी सिकंदर अली ने भी संवेदना जताते हुए कहा है कि क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की मौत का कारण स्थानीय स्तर पर रोजगार का अभाव होना है। सरकार को पलायन रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए।
[ad_2]
Source link