[ad_1]
सोमवार को नरवाना के नए बस स्टैंड के पास एक कोचिंग सेंटर के बाहर अज्ञात युवकों ने ढाकल गाँव निवासी आर्यन पर तेज धार हथियारों से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद मृतक आर्यन के गांव ढाकल के लोग नरवाना नागरिक अस्पताल में मौजूद हैं। मंगलवार
.
अभी तक आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार गांव के लोगों ने कहा कि सरेआम एक युवक की हत्या कर दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी बड़े अधिकारी ने भी यहां आकर गांव के लोगों की बात नहीं सुनी है और ना ही पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गांव के लोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर पूरे गांव में रोष हैं और जल्द अगर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो गांव के लोगों को मजबूरन कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा।
मृतक आर्यन, फाइल फोटो
गौरतलब है कि सोमवार को जब आर्यन अपने दोस्तों के साथ नरवाना के एक कोचिंग सेंटर के बाहर था तो इसी दौरान वहां पहुंचे कई युवकों ने उन पर हमला कर दिया था। आर्यन पर धारदार गंडासे से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई व उसके अन्य दो साथी भी इस हमले में घायल हो गए। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र की हत्या:युवकों ने पहले नाम पूछा, फिर गंडासे से काटा; बचाने आए साथियों पर भी हमला
छात्र की हत्या के बाद अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए लोग।
हरियाणा के जींद में सोमवार को छात्र की तेजधार हथियारों (गंडासे) से काटकर हत्या कर दी गई। छात्र कोचिंग सेंटर में आया था। बाहर निकलते ही उस पर 7 से 8 युवकों ने हमला कर दिया। छात्र को बचाने उसके 2 साथी आए, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए…और पढ़ें-
[ad_2]
Source link