[ad_1]
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में विधानसभा चुनाव हुए.इस बार रिकॉर्ड 13 पंजाबी मूल के लोगों ने जीत दर्ज की.इस बार पंजाबी मूल के लोगों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
नई दिल्ली. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में रविवार को चुनावों के नतीजे आए. एक बार फिर भारतीयों का डंका इन चुनावों में बजता नजर आया. पंजाबी कम्यूनिटी ने दिखा दिया कि जब बात कनाडा की हो तो उनका वर्चस्व वहां कम नहीं है. 93 में से 13 सीटों पर भारत के पंजाब या फिर पंजाबी मूल के लोगों ने कब्जा किया. भारत के बाहर कनाडा ऐसा देश है जहां पंजाबियों की संख्या सबसे ज्यादा है. कनाडा की 2021 की जनगणना के मुताबिक यहां भारत के पंजाब से आए लोगों की संख्या करीब दो प्रतिशत है. 13 सीटें ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा में अब तक का पंजाबियों को सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है. पिछले चुनाव में यह संख्या नौ थी. इन चुनाव नतीजों को देखते हुए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी हैरान होंगे.
इस वक्त भारत और कनाडा के बीच संबंध अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। जस्टिन ट्रूडो भारत पर खालिस्तानी आतंकी जस्टिन ट्रूडो की हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है. ब्रिटिश कोलंबिया चुनाव की बात की जाए तो न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने 46 सीटें बरकरार रखीं, जबकि कंजरवेटिव ने 45 और ग्रीन पार्टी ने दो सीटें जीतीं. ग्रीन्स अब यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं कि कौन सी पार्टी अगली सरकार बनाएगी. अगर भारतीय मूल की बात की जाए तो NDP के पूर्व आवास मंत्री रवि कहलोन और पूर्व अटॉर्नी-जनरल निकी शर्मा शामिल इसमें शामिल हैं. फील्ड हॉकी खिलाड़ी रवि ने राजनीति में आने से पहले 2000 और 2008 के ओलंपिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में कनाडा का प्रतिनिधित्व किया.
लगातार 7वीं बार जीता चुनाव
इसके अलावा व्यापार राज्य मंत्री जगरूप बरार ने रिकॉर्ड 7वीं बार सरे-फ्लीटवुड सीट पर जीत दर्ज की. पंजाब के बठिंडा में जन्मे बरार भारत की राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थे. अपनी सीट सुरक्षित करने वाले दिग्गजों में राज चौहान भी शामिल है, जिन्होंने 2005 से लगातार छठी बार बर्नबी-वेस्टमिंस्टर सीट जीती है. इसके अलावा सबसे कम उम्र के विजेता रवि परमार हैं, जिन्होंने महज 30 साल की उम्र में लैंगफोर्ड-हाइलैंड्स की नई सीट से जीत दर्ज की.
रचना सिंह को मिली हार
एक बड़ा उलटफेर शिक्षा मंत्री रचना सिंह की हार थी, जो सरे-नॉर्थ में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता मंदीप धालीवाल से हार गईं. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया चुनाव में बर्नबाई ईस्ट में रियाह अरोड़ा ने जीत हासिल की. अरोड़ा जो बर्नबाई के वेस्ट्रिज पड़ोस में पली-बढ़ी हैं, वर्तमान में बीसी फेडरेशन ऑफ लेबर में आयोजन निदेशक हैं. हरविंदर कौर संधू ने लगातार दूसरी बार वर्नोन-मोनाशी को सुरक्षित किया.
Tags: Canada News, Justin Trudeau, World news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 09:20 IST
[ad_2]
Source link