[ad_1]
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने ली अधिकारियों के साथ बैठक।
पलवल में गल्ली-मोहल्ले या सड़कों पर गंदगी न हो, यह हमारी और अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा लंबित विकास कार्यों को बिना देरी के पूरा करवाना संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। उक्त बातें राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को लघु सचि
.
उद्यमिता और खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। सभी कार्यों को बिना देरी पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पलवल में सड़कों, सीवरेज व नालों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए समाधान करवाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि पहली बैठक में दिए गए निर्देशों पर अधिकारी गंभीरता से कार्य करें, यदि उन्हें आमजन द्वारा किसी अधिकारी के खिलाफ लापरवाही बरतने और कार्य न करने की शिकायत मिलती है, तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने पलवल में सफाई को लेकर कहा कि इस बैठक के बाद अगली बैठक उस स्थान या जगह पर होगी। जहां ज्यादा गंदगी मिलेगी या सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी को कोई समस्या है तो वो डीसी या उन्हें अवगत करवा सकते हैं, उनकी समस्या का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विभागों के अधिकारी केवल कार्यालय में रहकर ही कार्य न करें, बल्कि फील्ड में जाकर भी देंखे और उसकी सही प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर जल्द विकास कार्य पूरा करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link