[ad_1]
मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदपन गांव का हैं। यंहा रहने वले मांगीलाल बावरी ने आरोपित को कुछ दिन पहले दूकान पर काम करने के लिए रखा था।
मध्य प्रदेश के मंदसौर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुकान में नौकर ने महज 20 हजार रुपये के लिए अपने ही मालिक को मौत के घाट उतार दिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमे नौकर अपने मालिक पर सोते समय कपड़ा धोने वाली बैट नुमा थापी से दनादन वार करता नजर आ रहा है जिससे उसकी हत्या हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नौकर सिर्फ 9 सेकेंड में 8 वार कर मालिक को मौत को नींद में सुला दिया। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना 16-17 अक्टूबर की दरमियानी रात की है। पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी नौकर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदपन गांव का हैं। यंहा रहने वले मांगीलाल बावरी ने आरोपित को कुछ दिन पहले दूकान पर काम करने के लिए रखा था। नौकर ने 20 हजार रुपये मांगे थे। जब उसे नहीं मिले तो उसने अपने मालिक पर कपडे धोने की थापी से वार कर घायल कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया तो मालिक की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा।
इसके बाद पुलिस ने दुकान पर लगे CCTV केमरा चेक किया तो पूरा मामला साफ हो गया। घटना के बाद से ही नारायणगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर करीब एक सप्ताह बाद सोमवार को फरार आरोपी राजू उर्फ़ सुखलाल पिता रामलाल भील को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस को देख पहेड़ा में खदान की और भागा और गिर गया। चोट लगने पर पुलिस आरोपी को नारायणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची जहां उसे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया की 16-17 अक्टूबर को अपने मालिक की हत्या कर फरार हो गया था। मृतक शव ज़ब ग्रामीणों ने देखा तों पुलिस को सूचना दी गई थी। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को देख आरोपी ने भगाने की कोशिश की जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी का सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर उपचार किया जा रहा है। आगे की पूछताछ जारी है। आरोपी को घटना के कुछ दिन पहले ही मृतक ने अपनी दुकान पर काम करने के लिए रखा था।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव
[ad_2]
Source link