[ad_1]
–जहांगीरपुरी इलाके की घटना, सीसीटीवी फुटेज वायरल –वर्चस्व की लड़ाई में वारदात को दिया अंजाम
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जहांगीरपुरी इलाके में रविवार शाम दो गुटों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग में हुई हत्या की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई। इस फुटेज में बदमाश बेखौफ होकर गोली मारते नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने तब तक फायरिंग की जबतक उन्हें मरने का यकीन नहीं हो गया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर हत्या एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, जहांगीरपुरी डी ब्लॉक में दीपक और ओमपाल के गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर संघर्ष होता रहता था। दोनों जहांगीरपुरी थाने के घोषित बदमाश हैं। ओमपाल ने बात करने के लिए दीपक को रविवार शाम को बुलाया था। फुटेज में वह दीपक को अपने साथ लेकर आता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों के साथ इनके साथी भी मौजूद थे। फुटेज में चौकी पर आमने-सामने बैठते ही ओमपाल पहले आक्रामक होकर थप्पड़ मारता है। वहां मौजूद लोग बीच बचाव करते हैं। इस बीच एक शख्स पीछे से आता है और दीपक की गर्दन पकड़ लेता है। फिर उसपर चाकू से वार किया जाता है और टीशर्ट पहने दो शख्स पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करते हैं। इस दौरान भगदड़ मच जाती है और लोग भागने लगते हैं। इस मामले में पुलिस ने ओमपाल और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link