[ad_1]
पुलिस ने पिछले महीने ई-रिक्शा चालक से लूट करने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 29 सिंतबर को ई-रिक्शा चालक सुनील रैकवार से 2 लोगों ने लूट की थी। जिसमें एक आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरा आरोपी फरार है।
.
सुनील रैकवार से 2 लोगों ने रेलवे स्टेशन से सटई रोड छोड़ने की बात की थी। जब वह रात में छोड़ने जा रहा था तभी आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट और ई-रिक्शा सहित अन्य सामग्री लूट कर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत की जिस पर थाना सिविल लाइन ने भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद किया गया। उसके बाद थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई
आरोपी के पास से चोरी की ई-रिक्शा बरामद
पुलिस ने मामले में घटनास्थल सहित अन्य संबंधित स्थान से साक्ष्य जुटाए। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इस लूट की घटना के एक आरोपी शैलू साहू पिता छन्नू साहू उम्र 24 वर्ष निवासी पीतांबरा मंदिर सटई रोड को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी शैलू ने अपने साथी के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक के साथ लूट करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की ई-रिक्शा जब्त कर ली है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link