[ad_1]
शादी के लिए युवतियों की कमी के चलते आए दिन शादी के नाम पर कुंवारे लड़कों की शादी करवाने के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी हो रही है। ताजा मामला पाली जिले के सुमेरपुर थाने का है। जहां इस्तगासे के जरिए एक पीड़ित युवक ने युवती सहित 8 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाय
.
पुलिस के अनुसार भारूंदा गांव (सुमेरपुर) निवासी श्रवणसिंह पुत्र सोहनसिंह ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका परिवार शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा था। जनवरी 2021 में थानसिंह, जेठू कंवर उन्हें मिले और उनकी रिश्तेदार युवती की शादी करवाने की बात कही। आटा-साटा में उन्होंने लड़की मांगी नहीं होने पर उन्होंने शादी करवाने के नाम पर 7 लाख रुपए मांगे। इस पर उसका परिवार राजी हो गया। 21 अप्रेल 2022 को उसकी शादी सूरजकंवर से करवा दी गई। और उन्हें यह नहीं बताया गया कि सूरजकंवर की पूर्व में शादी हो रखी है। रिपोर्ट में बताया कि शादी के 10 दिन बाद ही सूरज कंवर का व्यवहार उसके और उसकी वृद्ध मां के साथ बिगड़ने लगा। बात-बात पर झगड़ा करने लगी और पीहर जाकर बैठ गई। एक बार तो जैसे-तैसे कर उसे मनाकर लेकर आए। लेकिन उसके बाद भी उसके व्यवहार में सुधार नहीं आया और उसकी वृद्ध मां के साथ वह अभद्र व्यवहार करने लगी। शादी के समय दिए गहने भी वह चोरी-छीपे अपने पीहर में रखकर आ गई। आरोप है कि बार-बार छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी और पीहर जाकर बैठ गई। शादी करवाने वाले उसके रिश्तेदारों को कहां तो उन्होंने कोई मदद नहीं की। अब उसके ससुराल वाले न तो उनकी पत्नी सूरज कंवर को भेज रहे है और न ही शादी के नाम पर उनसे लिए गए 7 लाख रुपए और गहने लौटा रहे है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
इनके खिलाफ करवाई रिपोर्ट 27 साल की सूरज कंवर पुत्री थानसिंह, थानसिंह पुत्र वागसिंह, जेठू कंवर पत्नी थानसिंह, परबतसिंह पुत्र थानसिंह, महेन्द्रसिंह पुत्र थानसिंह, जोशना कंवर पत्नी परबतसिंह, गुलाब कंवर पुत्री भवानीसिंह, आशा कंवर पत्नी नारायणसिंह निवासी चक्की गली तखतगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link