[ad_1]
भिंड में शुक्रवार शाम को फूप कस्बे से श्रद्धा ज्वेलर्स की दुकान से बदमाश जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। जब ज्वेलर्स ने बदमाशों का पीछा किया था तो आरोपियों ने कट्टे की दम पर धमकाया और हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। इस मामले में फूप पुलिस ने चोरी की
.
दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे फूप कस्बे में श्रद्धा ज्वेलर्स के संचालक नीलेश गुप्ता अपनी शॉप बंद कर रहे थे, इस दौरान उसने सोने और चांदी के दो बैग दुकान के बाहर रख दिए। इसी समय दो बदमाशों ने दोनों बैग उठाए और बाइक पर बैठे एक अन्य आराेपी के साथ फरार हो गए। संचालक ने आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी भाग निकले।
बदमाशों को भागता देखकर कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की, इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी किए। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
फरियादी नीलेश गुप्ता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
फूप पुलिस ने इटावा में डाला डेरा
बदमाशों का सुराग नहीं लगने के कारण फूप थाना पुलिस लगातार यूपी के बदमाशों के सर्चिंग में जुटी हुई है। पुलिस ने अब तक 30 बदमाशों के फोटो फरियादी को दिखाए हैं, जिनमें से एक बदमाश का चेहरा फरियादी ने पहचाना है।
इसी आधार पर पुलिस अपनी विवेचना को आगे बढ़ा रही है। इटावा और आसपास के क्षेत्र में डेरा डालकर पुलिस की तीन पार्टियां लगातार बदमाशों की सर्चिंग में जुटी हुई है।
10 लाख से अधिक का सोना ले गए बदमाश
इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने 10 लाख से अधिक के आभूषण चुराए है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि जब बदमाशों का पीछा किया तो सोने से भरा हुआ बैग बदमाश ले गए। वहीं चांदी से भरा बैग फेंक के चले गए।
आरोपियों की तलाश जारी
मामले में भिंड एसपी असित यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने संदेहियों की पहचान कराई है, पुलिस लगातार सर्च कर रही है।
[ad_2]
Source link