[ad_1]
वन मंत्री संजय शर्मा और पार्षद कैलाश कोली।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा का एक ओडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें भाजपा के वार्ड 15 के पार्षद कैलाश कोली ने उनको फोन पर कहा कि भाई साहब पानी नहीं आ रहा। वन मंत्री ने तुरंत जवाब दिया कि धरना दो और इस ऑडियो को वायरल भी करना है। यह बातचीत शनिवार
.
जब पार्षद कैलाश कोली ने वन मंत्री को फोन पर कहा कि भाई साहब पानी नहीं आ रहा है। तब वनमंत्री शर्मा उससे धरना देने की बात कहते हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि यह तुम्हारी आदत में है। इस बातचीत की रिकॉडिंग भी कर रहे हो। इसे वायरल भी करना। पार्षद ने इतना ही कहा ठीक है भाई साहब। पार्षद कोली ने बताया कि उनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले श्योलालपुरा, कोली बस्ती, चाह पप्पू मोहल्ला व केड़लगंज आदि में तीन माह से पानी की बड़ी समस्या है।
स्थानीय लोग कई बार पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वार्ड में पानी की टंकी भी पूरी नहीं भरती। इसी मांग को लेकर शनिवार सुबह 9 बजे वन राज्यमंत्री संजय शर्मा को फोन किया था। जब उसने वन राज्यमंत्री को पानी की समस्या के बारे में कहा तो उन्होंने जवाब दिया कि धरना दे ले भाई। यह तुम्हारी आदत में है।
पार्षद कोली ने बताया कि सत्तापक्ष का पार्षद होने के बाद भी मेरे साथ सोतेला व्यवहार किया जाता है। मैं खुद प्याऊ से पानी भरकर लेकर जाता हूं। मुझे जनता ने चुना है। उनकी आवाज उठाना ही मेरा काम है। अगर यह मेरी गलती है तो मैं इसे बार-बार करूंगा।
[ad_2]
Source link