[ad_1]
विधायक चंद्र मोहन का फोइल फोटो।
पंचकूला में विधायक चंद्र मोहन ने कहा कि दिवाली के मौके पर फड़ी लगाने वालों से रुपए नहीं लेने चाहिए। इसके लिए चंद्र मोहन ने अपने पार्षद साथियों सहित नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर इसका आग्रह किया है।
.
कमिश्नर को लिखे पत्र में विधायक चंद्र मोहन ने कहा कि त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। प्रत्येक हिंदू के लिए दिवाली और अन्य त्योहार महत्वपूर्ण है। शहर के रेहड़ी पटरी वालों से उन्हें कई शिकायतें मिली है कि नगर निगम पंचकूला के कर्मचारी इन छोटे दुकानदारों से फीस वसूलते हैं। इनका सामान जबरदस्ती उठाकर अपने कब्जे में ले लेते हैं, जिससे गरीब परिवार बहुत आहत होते हैं।
उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से आग्रह किया है कि दीपावली के त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। उनका निवेदन है कि नगर निगम पंचकूला सड़कों के किनारे या मार्केट में छोटी थोड़ी छोटी-छोटी जगह पर रेहड़ी पटरी पर कार्य करने वाले छोटे दुकानदारों से किसी प्रकार की फीस वसूली न करें। उन्होंने निगम कमिश्नर से संबंधित अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पार्षद दल के नेता सलीम खान दबकोरी, सुनीत सिंगला, पार्षद गौतम प्रसाद, उषा रानी, पंकज वाल्मीकि, संदीप सोही, परमजीत कौर, समेत निगम पार्षद मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link