[ad_1]
सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई है।
हिसार के सेक्टर 14 में करवा चौथ के दिन मार्केट जा रही महिला के गले से दो बाइक सवार युवकों ने 2 तोले की सोने की चेन तोड़ ली। चेन स्नेचिंग करने वाले युवक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। महिला की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करत
.
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 14 निवासी मनेश दहिया ने बताया कि वह सेक्टर 14 में रहती है और घर से मार्केट जाने के लिए निकली। जब वह आयकर विभाग कार्यालय के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो युवक वहां आए और गले से सोने की चेन तोड़कर मौके से फरार हो गए।
घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज देखने पर बाइक पर दो युवक नजर आते हैं, जिसमें एक ने चेहरे पर रुमाल बांध रखा है। वहीं दूसरे ने हेलमेट पहना हुआ है। जो एक पार्क के पास खड़े हो जाते हैं और नकाबपोश युवक बाइक से उतरकर महिला की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है।
अक्टूबर महीने में शहर के अलग-अलग एरिया में चेन स्नेचिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 9 अक्टूबर को दूरदर्शन केंद्र के पास सेक्टर 13 निवासी शांति देवी के गले से चेन तोड़ी गई थी। वहीं, 11 अक्टूबर को सेक्टर 15 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली जगवंती के गले से युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर सोने की चेन तोड़ी थी। सेक्टर 16 में कौशल्या नाम की महिला के गले से 14 अक्टूबर को चेन तोड़ी गई थी।
[ad_2]
Source link