[ad_1]
जामताड़ा चेक नाका पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब जब्त
झारखंड -पश्चिम बंगाल चेकनाका पर पुलिस ने बिहार ले जाई जा रही बंगाल की अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जामताड़ा के मिहिजाम कानगोई चेक नाका पर ये तस्कर शराब की खेप लेकर पैदल ही स्टेट बॉर्डर पार कर रहे थे। इसी
.
उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज मामले में पुलिस ने मिहिजाम थाना कांड संख्या 69/2024, धारा – 274/292 बी.एन.एस. एवं 47ए झारखण्ड उत्पाद शुल्क अधिनियम दर्ज किया है।एएसआई विनय कुमार दुबे, की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में एक बिहार और एक जामताड़ा का गिरफ्तार लोगों में 30 वर्षीय गौतम कुमार साव उर्फ विक्की साव, पिता महादेव साव, पी०बी० रोड, हटिया मिहिजाम, थाना मिहिजाम, जिला- जामताड़ा निवासी तथा 32 वर्षीय बब्लु चौधरी, स्व मोती चौधरी, लखीसराय पुरानी बजार, थाना- लखीसराय, जिला- लखीसराय (बिहार) निवासी शामिल है।
37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद इनके पास से 24 बोतल इम्पिरियल ब्लू सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की की 750 एमएल, 20 बोतल (18 लिटर) और 375 एमएल की 17 बोतल (6.375 लिटर) शराब बरामद की गई है। स्टेट बॉर्डर अलर्ट -थाना प्रभारी मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्टेट बॉर्डर को अलर्ट पर रखा गया है, जिससे किसी किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम क्षेत्र में की जा सके। ये लोग पैदल बॉर्डर पार कर रहे थे ताकि इनपर शक न हो, बॉर्डर पार कर दूसरे वाहन से झारखंड बॉर्डर पार कर बिहार जाने के फिराक में थे।
[ad_2]
Source link