[ad_1]
कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में दो नकाबपोशों द्वारा आढ़ती पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने से घायल हुए आढ़ती ने देर रात ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। आढ़ती की हत्या से क्षेत्र व गांव में शोक की लहर है। वहीं, अनाज मंडी में आढ़ती की हत्या होने से आढ़तियों मे
.
सीआइए-1 के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मृतक हरविलास के परिजनों ने अंबाला के एक व्यक्ति पर लेन देन को लेकर शक जाहिर किया है। उनका आपस में जमीनी विवाद भी चल रहा था आरोपी ने दो महीने पहले जान से मारने की धमकी दी थी। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की हर ऐंगल से जांच की जा रही है।
अनाज मंडी में मौन रख शोक व्यक्त करते आढ़ती।
बुलेट सवार बदमाशों ने चलाई थी गोलियां
बता दें कि, शनिवार को गांव महलां निवासी आढ़ती हरविलास अपनी कार में जा रहे थे। जब वे अनाज मंडी में बीचो-बीच चौक पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश ने उनकी कार का शीशा तोड़कर तीन फायर किए। गोली उनकी गर्दन व छाती में लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आढ़ती हरविलास स्वयं ही कार को चला रहे थे।
आढ़तियों ने तौल बंद कर शोक व्यक्त किया
अनाज मंडी के आढ़ती की सरेआम गोली मारकर हत्या करने से पूरी अनाज मंडी में शोक की लहर है। आढ़तियों ने रविवार को तौल बंद रखा बाबा शंकर ओलिया गिर पर एकत्रित होकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा में पूर्व सचिव बलदेव शर्मा, संदीप कंसल, धर्मवीर, मलकीत सिंह, रूपेश गांधी, तरुण बसंल, प्रदीप, बृजलाल, ज्ञान सैनी आदि ने हिस्सा लिया।
[ad_2]
Source link