[ad_1]
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकबार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई है।
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग रविवार शाम को एकबार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गए। राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है। दो गुटों के बीच फायरिंग की यह वारदात जहांगीरपुरी इलाके के डी-ब्लॉक में हुई बताई जाती है। पुलिस टीमें मौके पर पहुंची हैं। मामले की छानबीन जारी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्थानीय पूछताछ में पता चला है कि दीपक, उसका भाई और साथी पार्क 900 वाली गली जहांगीरपुरी में खड़े थे। इसी बीच नरेंद्र और सूरज नाम के दो शख्स गली डी-ब्लॉक में आए। फिर दोनों पक्षों के बीच गरमागरम बहस हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग में दीपक उर्फ पत्रकार (उम्र-35 वर्ष) को गर्दन, दोनों पैरों और पीठ पर चोटें आईं। उसे बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खबर अपडेट हो रही है।
[ad_2]
Source link