रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)झीलों खम्हरिया नमामि गंगे पेयजल परियोजना तीसरी बार भी टेस्टिंग में फेल हो गयी।ग्रामीण अंचल में घरों तक नल से जल पहुँचाने की बजाय सड़कों व खेतों में बेवजह पानी बह रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि बेवजह के पानी से जहाँ आलू मटर सरसो चना की फसल चौपट हो रही है वहीं सड़क पर बेकार पानी के बहाव से सड़क बर्वाद हो रही है।रविवार को नेमना पौथीपाथर चेतवा जरहा सेवकामोड बंकामोड़ खम्हरिया पिण्डारी आदि स्थानों पर जगह जगह सड़क सहित खेतों में बहते पानी से लोगों में आक्रोश देखा गया साथ ही जल जमाव से आवागमन में लोगों को कठिनाई हुई । बताते चलें कि इसके पूर्व में दो बार कार्यदायी संस्था ने हर घर नल से जल पहुचाने की टेस्टिंग में कोशिश की लेकिन दोनों बार फेल हो गयी अब रविवार को तीसरी बार टेस्टिंग किया गया लेकिन कई जगह बहते हुए पानी ने योजना पर पानी फेर दिया।बताया जाता है कि नमामि गंगे पेयजल परियोजना के निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था ने सड़क और पटरी को खोद कर पाइप लाइन तो बिछाई लेकिन बदले में अनगिनत जगह खायीं गढ्ढे खोद कर छोड़ दिए हैं जिसके कारण आयेदिन सड़क दुर्घटना बढ़ गयी है कही पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं बिजली के पोल टूट रहे हैं। इसबाबात कार्यदायी संस्था जीपीबीआर कम्पनी के इंचार्ज से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नही उठा।