पैनाली पंचायत भवन के पास में दिखा 8 फिट का अजगर वन विभाग के टीम द्वारा रेस्क्यु कर जंगल में अजगर को छोड़ा
घोरावल सोनभद्र -घोरावल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पनौली गांव में शुक्रवार की रात पंचायत भवन के पास 8 फिट लंबा अजगर ग्रामीणों को दिखाई दिया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम की कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ दिया। ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात में पनौली गांव में पंचायत भवन के पास से जा रहे कुछ ग्रामीण ने मुझे बताया कि पंचायत भवन के पास हम लोग जा रहे थे तभी बच्चों की निगाहे अजगर को रेंगते हुवे देखा गया जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान राजकुमार ने 112 को तत्काल सूचना दी जिसपर पीआरवी पुलिस ने घोरावल वन रेंज कार्यालय घोरावल पर इसकी जानकारी दी चुकी पनौली गांव राबर्ट्सगंज वन रेंज क्षेत्र में होने के कारण घोरावल वन रेंज कार्यालय से इसकी सूचना राबर्ट्सगंज वन रेंज को दी
रॉबर्ट्सगंज वन क्षेत्राधिकारी श्रद्धा तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम गठित कर पनौली गांव भेजा गया रात 8 बजे पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।