[ad_1]
भीलवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचने पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते भाजपा पदाधिकारी
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने भीलवाड़ा में कहा कि 7 में से 1 सीट पर भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में है। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अच्छा करेगी। सभी सीटें जीतेंगे।
.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी एक दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे थे। जहां भीलवाड़ा सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उनको फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी एक दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा गेन करेगी और पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा- कांग्रेस और अन्य पार्टियों अभी डरे हुए हैं कि वह अकेले चुनाव लड़ें या साथ मिलकर।
उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है भाजपा अच्छी सीटें निकालेगी और चाहे उपचुनाव हो या फिर आगामी कोई भी चुनाव हो बीजेपी जीत हासिल करेगी। भारतीय जनता पार्टी की सारी तैयारी है। पार्टी ने प्रत्येक मंडल और जिला स्तर पर नीचे तक की अपनी पूरी व्यवस्था बनाई है।
हर एक स्तर तक की बैठकर हो चुकी है और मैं सोचता हूं कि सदस्यता अभियान में भी जनता ने बढ़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेंबरशिप में भाग लिया है।
सर्किट हाउस में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से चर्चा करते भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल
इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सात में से एक सीट भाजपा के पास है और शत प्रतिशत उपचुनाव में भाजपा गेन करेगी। उन्होंने राइजिंग राजस्थान को लेकर ने कहा कि राजस्थान प्रदेश देश का एक ऐसा प्रदेश है जहां किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान का लाभ निश्चित रूप से इसको मिलेगा।
[ad_2]
Source link