[ad_1]
झारखंड के हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई कलां में प्रत्येक रविवार को सत्संग के बहाने चंगाई सभा आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को भी यहां जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है, जहां विरोध करने पर धर्मांतरण में शामिल लोगों ने पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी।
विरोध करने पर पीट-पीट कर दिया घायल
इस मारपीट की घटना में विरोध करने वाले दो लोगों घायल हो गए। दोनों घायल लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। घायल की पहचान मंडई कलां निवासी प्रभु कुमार पिता स्व. महेंद्र राम और एक अन्य के रूप में की गई गई है। इस संबंध में घायल प्रभु कुमार ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने शीला देवी पति दिनेश रविदास, सचिन कुमार दास, दिनेश रविदास, रिक्की कुमार दास सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
भूत भगाने की बात करते हैं एजेंट
आवेदन में कहा गया कि उसे धर्मांतरण करने का दबाव बनाया गया। उसने पूरे परिवार सहित मना कर दिया और जब रविवार सुबह चंगाई सभा में विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों जमकर इसकी पिटाई कर दी है। उन्होंने बताया कि मारपीट में उसके सिर और गर्दन में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि शीला देवी ही चंगाई सभा कराती है। सत्संग के नाम पर बुलाकर बीमारी ठीक होने, भूत भगाने का दावा करती है। उन्होंने बताया के उसके कई एंजेंट है जो इस साजिश में शामिल है।
यह भी जानिए: गुमला में लाठी-डंडे से पिटाई के बाद सिर कूचकर हत्या
कामडारा थाना क्षेत्र के टिटीही डडगुटोली निवासी 21वर्षीय युवक जोसेफ सुरीन की अपराधियों ने शुक्रवार की रात निर्दयता से हत्या कर दी। सरिता पंचायत के किसनी टोंगरी के समीप अपराधियों ने जोसेफ को लाठी-डंडे से पीट व पत्थर से वार कर नृशंस हत्या कर दी शव को पुआल में छिपा दिया।
घटना की बाबत मृतक के पिता अलकसियुस सुरीन ने बताया कि जोसेफ दिल्ली में काम करता था और करीब एक महीने पहले ही गांव लौटा था। शुक्रवार को वह सरिता बाजार में लगे इंद मेला देखने गया था। उसके बाद घर नहीं लौटा। शनिवार की सुबह भाई भदली फंसाने के लिए लगाये गये जाल खोलने टोंगरी गया तो पुअल में छुपा भाई का शव देखा। गांववालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस,मुखिया वीरेंद्र सुरीन सहित अन्य घटनास्थल पहुंचे। कामडारा पुलिस ने युवक के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा है।थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने कहा कि शीघ्र ही हत्याकांड को खुलासा व हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। पुलिस सभी ऐंगल पर मामले की तहकीकात कर रही है। फिलहाल युवक की हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।
[ad_2]
Source link