[ad_1]
Social Media Viral: सोशल मीडिया पर न जाने क्या-क्या वायरल होता है. कभी कभार कुछ पोस्ट लोगों को हैरानी में डाल देते हैं. दरअसल, हमारे समाज के आईने के रूप में होते हैं. अभी एक इन्फ्लुएंसर का रील्स वायरल हो रहा है. वह मलेशिया से पाकिस्तान पहुंची है. cij, वह राजधानी इस्लामाबाद में शहर के कई हिस्सों के सड़कों पर लोगों को देख कर हैरान रह जाती है. वहां की सड़कों और पब्लिक प्लेस पर उसे कोई भी लड़की दिखाई नहीं दे रही है, इसके वजह से वह काफी हैरान दिख रही है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टग्राम पर Za नाम की लड़की ने princesapolynesia आईडी से वीडयो अपलोड किया है. वह मलेशिया से पाकिस्तान अपनी बहन से मिलने पहुंची है. एयरपोर्ट पर पहुंचते हीं वह हैरान रह जाती है. वहां पर एक भी लड़की दिखाई नहीं देती हैं. उसने कैप्शन में लिखा है, ‘हेलो इस्लामाबाद ❤️ इस शहर में हम जहां भी जाते हैं, अनुपात 1:50 होता है यह बात हमने तुरंत नोटिस की जैसे ही हम उतरे (एयरपोर्ट पर)… मेरी बहनें कहां हैं? निकलते हैं: फेयरी मीडोज ♂️.’ उसके कैप्शन का मतलब है- इस शहर (इस्लामाबाद) में जहां भी जाते हैं 50 लोगों में 1 लड़की दिखती है. कहां है सब लोग?
[ad_2]
Source link