[ad_1]
नई दिल्ली. एक्ट्रेस नीना गुप्ता हाल ही में नानी बनी हैं. उनकी बेटी मिसाबा ने कुछ समय पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. नीना अपनी फिल्मों के साथ अपनी स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो अपनी वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये एक मलयालम सीरीज है. इस थ्रिलर सीरीज में नीना गुप्ता ने अहम रोल अदा किया है. साल 2017 में नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा था. उनका पोस्ट काफी वायरल हुआ और उन्हें काम भी मिला. सेकेंड इनिंग में हिट रही इस एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर ब्रेक लिया है. ऐसा उन्होंने क्यों किया. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.
दरअसल, नीना गुप्ता हाल ही में ग्रैनी’ बनी है. नानी बनते ही उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी बेटी और नातिन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया. नीना गुप्ता ने हाल ही में बताया ‘मैंने दो प्रोजेक्ट ठुकरा दिए क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी ठीक से सेटल हो जाए. मैंने 2-3 महीने का छोटा ब्रेक लिया है. अब मैं सीधे ‘पंचायत-4’ में शामिल हो जाऊंगी’. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बेटी की देखभाल करना अच्छा लगता है.
साउथ सिनेमा का कायल हुईं एक्ट्रेस
नीना ने हाल ही में, एएनआई से बातचीत में उन्होंने ‘1000 बेबीज’ को लेकर भी बात की. उन्होंने साउथ सिनेमा की तारीफ करते हुए कहा कि मलयालम में मेरा तीसरा प्रोजेक्ट है. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच एक बड़ा अंतर है, जो मुझे लगता है कि साउथ के लोग अधिक अनुशासित हैं. वे समय पर सेट पर आते हैं. इसके अलावा, वहां लोग शिफ्ट में काम नहीं करते हैं… वे इसके बारे में शिकायत भी नहीं करते हैं. वे सभी एक साथ काम करते हैं.
‘1000 बेबीज’ की स्क्रिप्ट ने किया हैरान
‘1000 बेबीज’ को लेकर उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं पूरी तरह से हैरान रह गई क्योंकि यह चौंकाने वाला दिलचस्प कॉन्सेप्ट था. एक्ट्रेस ने कहा कि यह आपके दिमाग में कई सवाल खड़े करता है और क्लाइमैक्स को लेकर आप सोच में पड़ जाएंगे अब क्या होगा. इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि मुझे कॉन्सेप्ट और स्टोरीलाइन और निश्चित रूप से मेरी भूमिका पसंद आई. नीना ने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था और मैं इसे लेकर थोड़ी चिंतित भी थी. मैंने अपना समय लिया और अगले दिन मैंने कहा, ‘हां, मैं इसे कर रही हूं.’
कैसे सेलेक्ट करती हैं फिल्में
किस तरह से फिल्मों या दूसरे प्रोजेक्ट का वह चयन करती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास चुनने के लिए कोई विशेष पैमाना नहीं है. नेशनल हो या इंटरनेशनल अगर भूमिका और स्क्रिप्ट अच्छी है तो मैं इसे करने के लिए तैयार हूं. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने बताया ‘मैंने हाल ही में अनुराग बसु निर्देशित ‘मेट्रो’ पर काम पूरा किया है. इसके अलावा मेरे पास 4 प्रोजेक्ट तैयार हैं. एक प्रोजेक्ट में मैं रकुल प्रीत सिंह के साथ हूं. वहीं, एक फिल्म ‘हिंदी बिंदी’ नवंबर में रिलीज होने वाली है’.
Tags: Neena Gupta
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:19 IST
[ad_2]
Source link