[ad_1]
गांव देसूमलकाना में मेडिकल को सील करते अधिकारी
हरियाणा के सिरसा जिला के डबवाली क्षेत्र के गांव देसूमलकाना में जिला औषधि विभाग ने एक मेडिकल को सील कर दिया। वाहेगुरु मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही थी, जांच में औषधि विभाग के अधिकारी सुनील कुमार ने बैन हुई दवाओं को मेडिकल स्टोर पर पाय
.
दवाओं का बिल पेश नहीं किया मेडिकल संचालक ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें कालांवाली थाना प्रभारी रामफल ने सूचना देकर वाहेगुरु मेडिकल हाल पर निरीक्षण के लिए बुलाया था। निरीक्षण के दौरान उन्हें मेडिकल से 10 डिब्बों में करीब 3 हजार प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई और मेडिकल संचालक इन दवाइयों का बिल भी पेश नहीं कर पाया। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
हर रोज मेडिकल स्टोर पर हो रही छापेमारी उन्होंने बताया कि नशे को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। विभाग की तरफ से गांव व शहर में रोजाना मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जा रही है। इन मेडिकल स्टोर पर कोई भी प्रतिबंधित दवाइयां मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी मेडिकल संचालक नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link