[ad_1]
पीड़ित कालू उर्फ उग्रसेन का फोटो।
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में अपनी बहन से मिलकर वापस गांव आ रहा कालू उर्फ उग्रसेन निवासी सीसवाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और 7 दिनों बाद भी कोई अता पता नहीं चल पाया। अग्रोहा पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले
.
गांव जगान से सीसवाला के लिए निकला
अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में रामदेव निवासी गांव सीसवाल ने बताया कि उनका भाई कालू उर्फ उग्रसेन पुत्र चन्द्र भान निवासी सीसवाला गांव में ही रहता है। कालू उर्फ उग्रसेन 12-10-2024 को सुबह 10 बजे घर से गांव जगान के लिए निकला था और वह जगान पहुंच गया था। कालू एक रात अपनी बहन के पास रहा और उसके बाद 13.10.2024 को वह गांव जगान से अपने गांव सीसवाला के लिए निकला था।
थोड़ा मानसिक रोग से पीड़ित
अभी तक वह घर वापस नहीं आया है। हमने सब जगह पता किया, हमारी सारी रिश्तेदारी में पता कर लिया, लेकिन कोई पता नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि 7 दिनों बाद भी कालू का कोई सुराग नहीं लग पाया है।कालू उर्फ उग्रसेन की उम्र 36 साल की है, जिसका कद 5 फूट 7 इंच है, उसने बैंगनी रंग की टी शर्ट और भूरा रंग का पायजामा पहना हुआ है, शरीर से थोड़ा भारी है, थोड़ा मानसिक रोग से पीड़ित है।
जो बिल्कुल कम बात करता है और कम बोलता है। अग्रोहा पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कालू उर्फ उग्रसेन की गुमशुदगी का केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link