[ad_1]
रांची में शुक्रवार को नौ लाख लोगों को नल से जल नहीं मिला। पीएचईडी के बूटी जलागार और रुक्का जलशोधन केंद्र में काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा मानदेय बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर जाने एवं बूटी में सुबह में बिजली की आपूर्ति में गड़बड़ी की वजह से ऐसे हालात बने। इसका खामियाजा पानी के लिए नल पर निर्भर लोगों को भुगतना पड़ा।
शहर की बड़ी आबादी दिनभर पानी के लिए इधर-उधर भागती-फिरती रही। घरों में जरूरत पूरा करने के लिए लोगों ने बाजार से जार एवं बोतलबंद पानी की खरीदारी की। इसके बावजूद घरों में दिनचर्या से लेकर रसोईघर तक का काम प्रभावित रहा। वहीं, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ी रही। बस्तियों में रहने वालों के लिए निगम के मिनी एचवाईडीटी और चापानल ही सहारा बने। इस कारण चापानल और मिनी एचवाईडीटी पर दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रही। रातू सिमलिया यूजीआर एक व दो, रातू रोड व एमईएस के अलावा नामकुम व टाटीसिलवे में पानी की आपूर्ति ठप रही।
रातू रोड में दो दिन से जलापूर्ति ठप
शहर की घनी आबादी वाले रातू रोड में दो दिन से जलापूर्ति ठप है। न्यू मार्केट जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं होने से रातू रोड में देवी मंडप और हरमू रोड में पुरानी रांची तक सड़क के दोनों छोर के अलावा महावीर चौक, मैकी रोड और अपर बाजार में दो दिन से जलापूर्ति ठप है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इन इलाकों में महीने में कई बार इस तरह की समस्या आती रहती है और लोग परेशान रहते हैं। कहा कि विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही से पानी नहीं मिलता।
इन इलाकों में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति नहीं
शहर में शुक्रवार को बूटी रोड, बरियातू रोड, मोरहाबादी, रातू रोड, हरमू रोड, कचहरी रोड, सरकुलर रोड, मेन रोड, लालपुर, पुरूलिया रोड, कोकर, कांटाटोली, चुटिया, स्टेशन रोड, कडरू रोड, हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, यूजीआर दो लाइन से हरमू, अरगोड़ा, कडरू, डिबडीह और पुंदाग में जलापूर्ति ठप रही। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। कई बच्चे देर से स्कूल गए।
सुबह तीन बजे से ही गुल रही बिजली
शहर में बूटी जलागार से रातू रोड एवं टाउन लाइन और रुक्का से यूजीआर दो लाइन से जलापूर्ति नहीं किये जाने से नौ लाख लोग सीधेतौर पर प्रभावित रहे। हालांकि, बूटी जलागार में सुबह के तीन बजे से ही बिजली गुल रही। काफी मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे लाइन चालू हुआ। इसके बाद दिन के 3.30 से शाम 5.30 बजे तक महज दो घंटे तक रातू रोड लाइन को पानी भेजा गया। रातू रोड के न्यू मार्केट संप में पर्याप्त मात्रा में पानी इकट्इा नहीं होने से संबंधित इलाके में जलापूर्ति नहीं की जा सकी। इसी बीच टाटीसिलवे एवं नामकुम में एमईएस को पानी की आपूर्ति की गई। इस कारण टाउन लाइन से भी बड़े इलाके में जलापूर्ति संभव नहीं हो सकी।
[ad_2]
Source link