[ad_1]
नागा साधु
– फोटो : ANI
विस्तार
अर्धकुंभ और महाकुंभ का सर्वाधिक आकर्षण नागा संन्यासी होते हैं। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को न सिर्फ नागाओं और अघोरियों को पास से देखने बल्कि उनकी जीवन शैली भी जानने का अवसर मिलेगा।
इसके लिए पर्यटन विभाग उनकी जीवन शैली को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए विशेष पैकेज बना रहा है। अर्धकुंभ व महाकुंभ में जब शाही स्नान के लिए नागा संन्यासी व अघोरी निकलते हैं, तभी आम श्रद्धालु उनके दर्शन कर पाते हैं।
आम लोग उनके शिविर में नहीं जाते हैं। क्योंकि इससे आम लोग के साथ ही नागा संन्यासी व अघोरी भी परहेज करते हैं। पर, इस बार उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) आम लोगों को इनके अखाड़ों के शिविर तक पहुंचाएगा।
प्रशिक्षित गाइड के माध्यम से लोगों को वहां ले जाएगा। वे नागाओं-अघोरियों के रोचक, रोमांचक, इतिहास व उनके तप से जुड़ी जानकारी भी देंगे। इसके लिए एक शुल्क निर्धारित कर पांच-छह लोगों का ग्रुप बनाया जाएगा।
[ad_2]
Source link