{“_id”:”671283d6e5098322670a4e4d”,”slug”:”dargah-or-kamakhya-temple-in-fatehpur-sikri-next-hearing-on-14th-november-2024-10-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: फतेहपुर सीकरी में दरगाह या कामाख्या मंदिर… 14 नवंबर को अगली सुनवाई, वक्फ बोर्ड ने दिया प्रार्थनापत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहपुर सीकरी में सलीम चिश्ती की दरगाह है या वहां पर कामाख्या माता का मंदिर है। इसको लेकर आगरा के सिविल न्यायालय सीनियर डिवीजन में दावा दायर किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।
Dargah of Sheikh Salim Chishti, – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
आगरा में आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट ने श्रीभगवान श्रीकामाख्या माता मंदिर आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि का लघुवाद न्यायालय में दायर किया था। शुक्रवार को सुनवाई में विपक्षी संख्या-2 सलीम चिश्ती दरगाह व विपक्षी संख्या-3 जामा मस्जिद फतेहपुर सीकरी के अधिवक्ता ने आदेश 7 नियम 14 सीपीसी के अधीन केस को खारिज करने का प्रार्थनापत्र दिया। 14 नवंबर को अगली सुनवाई होगी।