[ad_1]
बेरोजगार युवाओं के रोजगार सृजन के लिए गार्डन कीपर विषय पर 27 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कृषि विज्ञान केन्द्र झालावाड़ पर भारतीय कृषि परिषद के तहत बेरोजगार युवाओं के रोजगार सृजन के लिए गार्डन कीपर विषय पर 27 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे में निशुल्क प्रशिक्षण से रोजगार का जरिया मिल सकेगा।
.
प्रशिक्षण प्रभारी झालावाड़ कृषि विज्ञान केंद्र के बागवानी वैज्ञानिक डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर से 27 दिन कार्य दिवस तक प्रशिक्षण आयोजित कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को नया गार्डन स्थापित करने के तरीके, गार्डन का रखरखाव कैसे करें, छत पर गार्डन (रूफ टॉप गार्डन) के बारे में अध्ययन कराया जाएगा। इससे बेरोजगार युवाओं में रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम 9वीं पास या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले 18 से 35 वर्ष की उम्र के युवा 22 अक्टूबर तक केन्द्र पर अपना पंजीकरण करवा सकते है।
डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में केवल 25 प्रतिभागियों का चयन होगा। जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नामांकन किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण देंगे, साथ ही रहने और भोजन व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के बाद भारतीय कृषि कौशल परिषद, नई दिल्ली की ओर से प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके आधार पर बेरोजगार युवक अपना स्वरोजगार शुरू करने के साथ सरकार से दी जाने वाली योजनाओं के तहत अनुदान का भी लाभ उठा सकते हैं।
[ad_2]
Source link