[ad_1]
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव लिसान में एक खेत में रखी कड़बी (बाजरे की पुली) में आग लग गई। जिसकी वजह से कड़बी जलकर राख हो गई। किसान ने खोल थाना पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव लिसान निवासी संजीव कुमार ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। इस बार उसने अपने खेतों में बाजरे की फसल की खेती की थी। करीब 52 एकड़ बाजरे की पुली (कड़बी) उसने एकत्रित कर बाजार में बेचने के लिए साथ लगते भगवानपुर की ढाणी में गांव लिसान की पंचायती जमीन पर रखी हुई थी।
अज्ञात शख्स ने लगाई कड़बी में आग
शुक्रवार को किसी अज्ञात शख्स ने उसकी कड़बी में आग लगा दी। आग लगने की सूचना जैसे ही उसके पास पहुंची तो उसने पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद पहले पुलिस और फिर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक उसकी लाखों रुपए की कड़बी जलकर राख हो चुकी थी। खोल थाना के अधीन आने वाली डहीना चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link